मालिक की मार खा कर वह घर से भाग निकला । इधर - उधर घूमता हुआ , सड़क के अन्य कुत्तों से , अपने आपको बचाता , वह एक मैदान में पहुँच गया ।
मैदान के ही एक सिरे पर , एक घने पेड़ के नीचे बैठ कर वह सुस्ताने लगा । वहाँ बहुत अच्छी ठंडी हवा बह रही थी । धीरे - धीरे उसे नींद आ गई । वह वहीँ सो गया ।
जब उसकी आँख खुली , सवेरा होने को ही था । उसे रात की घटना याद आई । अचानक वह उठा , मैदान के चारों ओर दौड़ने लगा और फिर एक ओर दौड़ गया । शायद , उसे याद आया , आज मालिक को अखबार लाकर कौन देगा , नींद से जागते ही मालिक आवाज लागायेगा , मेरी आवाज नहीं सुनकर उनका दिल घबरायेगा .................... वह सरपट दौड़ता रहा । आखिरकार वह अपने घर पहुँच गया । पहले उसने घर के चारों ओर का चक्कर लगाया , फिर दरवाजे पर आ कर रुका , देखा कि आज दरवाजा खुला ही रह गया है , उसका मालिक शांत भाव से कुर्सी पर बैठा है ।
कुछ क्षण वह भी शांत बैठा रहा । अचानक वह उठा और मालिक की गोद में आकर , अपना सिर मालिक की छाती से सटा लिया । मालिक ने उसे प्यार किया , उसके सिर पर हाथ फेरा , उसकी आँखे भींगने लगी , मानो वह प्रायश्चित कर रहा हो और कह रहा हो - मैं जानवर ही सही , अब मैं तुम्हे अकेला छोड़ कर कभी नहीं जाऊँगा , कहीं नहीं जाऊँगा .....................
मैदान के ही एक सिरे पर , एक घने पेड़ के नीचे बैठ कर वह सुस्ताने लगा । वहाँ बहुत अच्छी ठंडी हवा बह रही थी । धीरे - धीरे उसे नींद आ गई । वह वहीँ सो गया ।
जब उसकी आँख खुली , सवेरा होने को ही था । उसे रात की घटना याद आई । अचानक वह उठा , मैदान के चारों ओर दौड़ने लगा और फिर एक ओर दौड़ गया । शायद , उसे याद आया , आज मालिक को अखबार लाकर कौन देगा , नींद से जागते ही मालिक आवाज लागायेगा , मेरी आवाज नहीं सुनकर उनका दिल घबरायेगा .................... वह सरपट दौड़ता रहा । आखिरकार वह अपने घर पहुँच गया । पहले उसने घर के चारों ओर का चक्कर लगाया , फिर दरवाजे पर आ कर रुका , देखा कि आज दरवाजा खुला ही रह गया है , उसका मालिक शांत भाव से कुर्सी पर बैठा है ।
कुछ क्षण वह भी शांत बैठा रहा । अचानक वह उठा और मालिक की गोद में आकर , अपना सिर मालिक की छाती से सटा लिया । मालिक ने उसे प्यार किया , उसके सिर पर हाथ फेरा , उसकी आँखे भींगने लगी , मानो वह प्रायश्चित कर रहा हो और कह रहा हो - मैं जानवर ही सही , अब मैं तुम्हे अकेला छोड़ कर कभी नहीं जाऊँगा , कहीं नहीं जाऊँगा .....................
No comments:
Post a Comment