ऐसा नहीं, कि कभी ,
मेरी आँख से आँसू न टपका हो ,
ये और बात है -
लोग महसूस नहीं करते ,
और ,
ऐसा भी नहीं , कि ,
मैं कोई अकेला ही हूँ
इस जहान में ,
आप भी हैं - और आप भी ,
ये भी हैं और वो भी हैं,
बस सभी के चेहरे पर
मुखौटे हैं......
सच कह , तो बताना ,
और ,
चुपके - चुपके,आँसू बहाना .....
नहीं, नहीं ,
मेरा मतलब , आपका दिल
दुखाने का नहीं है ,
पर , जो सत्य है ,
वही तो कहा है मैंने .......