Sunday, August 18, 2013

बाट ताकते दिन है बीता .........

बाट ताकते दिन है बीता  ,
करवट  लेते , बीती  रात  ,
तेरे आने की चाहत   में   ,
मैं तो जागी  सारी  रात   ।
सोचा था,तुम आ जाते , तो ,
तुमसे करती  ढ़ेरों बात ,
सूरज को मैं , बाँध गाँठ में ,
नहीं  बीतने  देती  रात ।
सूरज निकला , हुआ प्रभात ,
बीत  गई  यह  काली  रात   ,
ढल कर ओस-कणों में आँसू ,
ढलक रहे , छू नीरज - गात  ,

बाट ताकते दिन है बीता ,
करवट लेते बीती  रात  ।

Saturday, August 17, 2013

ये देहरादून का शहर ...........


ये देहरादून का  शहर ,
ये देहरादून का शहर ………

हरी- भरी  हैं वादियाँ ,
शांत इसकी घाटियाँ ,
सब को है यहाँ खबर ,
ये देहरादून का शहर  .........

है द्रोण की तपस्थली ,
है  देवभूमि  देव  की ,
है मातृ  शक्ति का नगर ,
ये देहरादून का शहर ...........

पेड़  देवदार के, खड़े हैं आन -बान से ,
ये तो बात करते है, सीधे आसमान से ,
दे रहे हैं सीख ये - न शीश तू कभी झुका ,
अपनी सरहदों पे तुझको रखनी है कड़ी नज़र ,
ये देहरादून का शहर …………

अगर हो शत्रु  सामने ,
तू शत्रुओं पे वार कर   ,
दुश्मनों पे टूट पड़ तू   ,
बन के काल  का कहर ,
ये देहरादून का शहर ………

यहाँ के वीर नौजवाँ ,
हैं करते प्यार देश से ,
शान तिरंगे की ये तो ,
रखते  अपनी जान पर ,
ये देहरादून का शहर ……।

यहाँ पर बढ़ के एक से एक स्कूल है ,
यहीं तो देश का प्रसिद्ध दून स्कूल है ,
यहीं पे सैन्य-संस्था है सैनिकों के वास्ते  ,
पढ़े -लिखों  का है शहर ,
ये देहरादून का शहर ………

हैं मन्दिरें और मस्जिदें  ,
गुरुद्वारा और चर्च हैं  ,
आवाम के लिये तो है  ,
प्यार का ही इक डगर
ये देहरादून का शहर ……….

गली - गली , डगर - डगर ,
बुजुर्गों का है आश्रय  ,
जिनकी सीख का यहाँ पे ,
हो रहा बड़ा असर ,
ये देहरादून का शहर ……….