Thursday, February 16, 2012

चलो उठो नई राह बनाओ


चलो उठो नई  राह बनाओ
,बैठ के यूँ  न समय गंवाओं ,
जो बीता
उसे याद न लाओ ,
राम रहीम की
बात न सोचो ,
काम ही काम की
बात को सोचो ,
नए नए
आयाम  बनाओ ,
चलो उठो
नई राह बनाओ  ।

बाधाओं से
मत घबराओ ,
संम्बल को
पतवार बनाओ ,
बीच भंवर
कश्ती फँस जाती ,
लहरें  मौत का
भय दिखलातीं ,
नहीं मांझी
हिम्मत को हारे ,
ले आये
कश्ती को किनारे  ।

 नहीं कभी ,
जो हार मानता ,
झंझाओं  से
हाथ मिलाता ,
साहस के बल
भाग्य बदलता ,
जग उसकी
जय गीत  है गाता।
दिल में
इक तूफान जगाओ,
मन में
इक संकल्प बिठाओ ,
चलो उठो ,
नई राह बनाओ  ।