Tuesday, May 5, 2020

बच्चों की कविता

भौं -भौं करता डॉगी आया  ,
खें -खें  करता बन्दर ,
हाथी दादा डर के मारे ,
बैठे घर के अन्दर।   

छोड़ चूहे बिल्ली खाती अब,
गाजर और टमाटर ,
खरहा देखो बड़े चाव से ,
खाये लाल चुकन्दर।

बादल देख के मेढक बोला ,
टर -टर -टर -टर -टर ,
डर कर मछली रानी भागी ,
पानी के अन्दर।

काँव -काँव  कौवा करता है ,
मैना पटर -पटर ,
सोन चिड़ैया का है देखो,
कितना मीठा स्वर।