सूरज जो ढल जायेगा ,
अँधियारा घिर आयेगा ,
तारों की आयेगी बारात रे ,
हो,चँदा से होगी मुलाक़ात रे. .....
आँखों में निंदिया आये ,
निंदियों में सपने आये ,
सपनों में परियों की बारात रे ,
हो ,ख़ुशियों की बाँटे सौगात रे........
रेशम के रथ पर सज कर ,
सूरज पूरब से आये,
भागेगा अब तो काली रात रे ,
हो ,उतरेगा नभ से सुप्रभात रे ........
कलियाँ खुशबू बिखराये ,
चिड़ियाँ चह - चह कर गाये ,
मन की बतलाये अपनी बात रे ,
हो , जीवन खुशियों की सौगात रे ……
आओ हम मिल कर गायें ,
मेहनतकश हम बन जाएँ ,
आलस को देंगे हम सब मात रे ,
हो, साथी तुम देना सब साथ रे ….... ( बाल- गीत )
अँधियारा घिर आयेगा ,
तारों की आयेगी बारात रे ,
हो,चँदा से होगी मुलाक़ात रे. .....
आँखों में निंदिया आये ,
निंदियों में सपने आये ,
सपनों में परियों की बारात रे ,
हो ,ख़ुशियों की बाँटे सौगात रे........
रेशम के रथ पर सज कर ,
सूरज पूरब से आये,
भागेगा अब तो काली रात रे ,
हो ,उतरेगा नभ से सुप्रभात रे ........
कलियाँ खुशबू बिखराये ,
चिड़ियाँ चह - चह कर गाये ,
मन की बतलाये अपनी बात रे ,
हो , जीवन खुशियों की सौगात रे ……
आओ हम मिल कर गायें ,
मेहनतकश हम बन जाएँ ,
आलस को देंगे हम सब मात रे ,
हो, साथी तुम देना सब साथ रे ….... ( बाल- गीत )
No comments:
Post a Comment