Sunday, December 21, 2025

कटे हाथ नहीं जुड़ते

जब अपना ही हाथ देने लगा दर्द ,

बन कर नासूर ,

हमने अपना ही हाथ काट दिया ज़नाब ,

हाथ कटने का दर्द और  मलाल तो होता है ,

पर टूटी हुई माला , टूटे हुए ख़्वाब , और 

कटे हाथ नहीं जुड़ते।  

,

No comments:

Post a Comment