Wednesday, December 14, 2016

काले धन वाले

नोट की लाइन लगने वाले ही , काले धन वाले हैं ,
जो काले धन वाले हैं , लाइन में लगने वाले हैं। 
करैं किसानी हाथ हो काला , मजदूरी में हाथ हो काला ,   
करैं पढ़ाई हाथ हो काला , करैं चाकरी हाथ हो काला ,
ये काले धन वाले हैं हैं , लाइन में लगने वाले हैं ,                             
नोट की लाइन लगने वाले  ही , काले धन वाले हैं। ( 1 )

अम्मा - बाबू , दादा - दादी , रोज ही लाइन लगते हैं ,
फिर भी नोट हाथ न आते , खाली हाथ घर आते हैं ,
पी कर पानी विस्तर में वे , भूखे पेट सो जाते हैं ,
यही तो हैं काले  धन वाले , लाइन में लगने वाले हैं।
नोट की लाइन लगने वाले ही , काले धन वाले हैं।( 2 )

खाते जो ईमानदारी की , नित विदेश को जाते हैं ,
लंबी - लंबी गप्पें  हाँकै , भाषण यही तो देते हैं ,
बड़े - बड़े  महलों में रहते , नित दिन पार्टी करते हैं ,
ये मौज मनाने वाले हैं , गुलछर्रे उड़ाने वाले हैं।
नोट की लाइन लगने वाले ही , काले धन वाले हैं।(3 )

जिनके पास नहीं काला धन , सुख की नींद वो  सोते हैं ,
बैंक के पीछे दरवज्जे से , नोट बटोर ले आते हैं ,
ये  सफ़ेद धन वाले  हैं , सब नेता जी के साले हैं ,
जो काले धन वाले हैं , लाइन में लगने वाले हैं।
नोट की लाइन लगने वाले ही काले धन वाले हैं।( 4 )

अंधे हाथ बटेर लगी है , स्वाद भुनाने वाले हैं ,
लूट - लाट कर , गठरी बाँध , रफूचक्कर होने वाले हैं
ख़्वाब दिखाने वाले , लॉलीपाप थमाने वाले हैं ,
भीख माँगने को ये भैया , पात्र थमाने वाले हैं ,
जो काले धन वाले हैं , लाइन में लगने वाले हैं ,
नोट की लाइन लगने वाले ही काले धन वाले हैं।( 5 )


 रचना तिथि / माह -दिसंबर 2016 
ब्लॉगड - 16 -12 -2016 




No comments:

Post a Comment