हिन्दी , हिन्दुस्तान की भाषा ,
हिन्दी है जन - जन की भाषा ।
उत्तर , दक्षिण , पूरब , पश्चिम ,
हिन्दी है सम्मान की भाषा ।
भारत भाल की बिंदी हिन्दी ,
हम सब की पहचान है हिन्दी ।
दिल को दिल से जोड़े हिन्दी ,
भाषाओं में प्यारी हिन्दी ।
राजनीति की गलियारों में ,
खो गई आज हमारी हिन्दी ।
चाहे जिसको गद्दी दे दो ,
फिर भी सुरभित है यह हिन्दी ।
No comments:
Post a Comment