1. जब भी मिला करो ,
मुस्कुरा कर मिला करो ,
न जाने कौन सा पल ,
जिंदगी का आखिरी पल हो।
----- विजय
2. वो बहुत मुस्कुराते हैं ,
ना जाने कौन सा दर्द छुपाते हैं !
---विजय
3. अक्सर , वो बहुत उदास रहते हैं ,
ना जाने , किस गम में डूबे रहते हैं !
-----विजय
4. प्रेम में जीतना कैसा !
जीत तो वहाँ है ,
जहां प्रेम नहीं है ,
जहाँ प्रेम है ,
वहाँ , हारना ही जीत है।
--- विजय
5. बुढ़ापा , जीना सिखा देता है ,
क्योकि ,
वह सहना सिखा देता है।
विजय ------
6. मौसम , खराब है , घर में बैठिये ,
आंधी के आसार हैं , छप्पर बचाइए।
आंधी भी फ़ना होगी , आफ़त भी छँटेगी ,
होगा साफ आसमां , धरती भी हँसेगी ,
हर कोर - कोर , पोर - पोर ,
दीवाली मनेगी।
--विजय
No comments:
Post a Comment